27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

Kabul: अटॉर्नी जनरल ऑफिस के पास धमाका, 5 विदेशियों समेत 10 की मौत

Must read

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला (Suicide Attack) हुआ है। अटॉर्नी जनरल ऑफिस के पास हुए ब्लास्ट में 5 विदेशियों सहित 10 लोगों की मौत हुई है। ये आत्मघाती हमला (Suicide Attack) उस वक्त हुआ जब सरकारी कर्मचारी काम खत्म करके घर के लिए निकल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आत्मघाती हमलावर का निशाना वाहनों में सवार तालिबान के सरकारी अधिकारी थे। अभी तक इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसी साल मई में अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में हमलावरों ने 3 विदेशियों सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अंधाधुंध फायरिंग में 7 लोग घायल हुए थे।

इस हमले को लेकर तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा था कि मध्य अफगानिस्तान में देर शाम तक कई बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। इसमें 3 विदेशी नागरिकों सहित चार लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा किया था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article