यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। संस्कार भारती के बैनर तले आयोजित होने वाले आचार्य ओम प्रकाश मिश्रा कंचन स्मृति काव्य समारोह की संयोजन जिम्मेदारी युवा कवि राम मोहन शुक्ला को सौंपी गई है। यह निर्णय संस्था की हाल ही में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें कार्यक्रम की विभिन्न जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।
संस्कार भारती की काव्य विधा संयोजक और वरिष्ठ कवयित्री प्रीति पवन तिवारी ने घरेलू परिस्थितियों के कारण कार्यक्रम के संयोजन से इनकार कर दिया था। उनके पति पवन तिवारी की गंभीर बीमारी के चलते उन्हें लखनऊ में इलाज के लिए ले जाया गया है, जिसके कारण प्रीति मानसिक रूप से आयोजन के लिए तैयार नहीं थीं। इस स्थिति को देखते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पांडेय के साथ विचार-विमर्श कर युवा कवि राम मोहन शुक्ला को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी।
राम मोहन शुक्ला ने संयोजक बनने के बाद कहा कि वे इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कवियों के साथ-साथ बाहरी कवियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
आयोजन की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी, और यह समारोह कूंचा भवानी दास स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में स्वर्गीय आचार्य कंचन द्वारा बनवाए गए हॉल में संपन्न होगा।