16 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

यातायात प्रभारी ने खाली कराई फुटपाथ, दुकनदारों को दी चेतावनी

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने रविवार को त्रिपोलिया चौक से लेकर लाल गेट तक एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने फुटपाथ घेरकर सामान रखने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने फुटपाथ को अवरुद्ध किया, तो उनके चालान किए जाएंगे।
अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़े वाहन चालकों के चालान भी किए गए, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर अव्यवस्था को रोका जा सके। सत्येंद्र कुमार ने जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
रविवार को लगने वाले संडे बाजार में भीड़ अधिक होने पर यातायात प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए तैनात रहे। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे पैदल भ्रमण करने वालों के लिए रास्ता खाली रखें ताकि जाम की समस्या से निपटा जा सके।
सत्येंद्र कुमार ने यह भी बताया कि वे भविष्य में इस प्रकार के अभियान जारी रखेंगे और जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा न करें, ताकि यातायात सुगम बना रहे।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल जाम की समस्या को हल करना है, बल्कि शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article