24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

संदिग्ध हालात में महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Must read

पति पर गला दबाकर मारने का आरोप, ससुराल पक्ष बोला- करंट से हुई मौत
कमालगंज के कोनी नगला गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी

फर्रुखाबाद: जनपद के थाना कमालगंज (Police Station Kamalganj) क्षेत्र के कोनी नगला गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Woman dies) हो गई। जहां ससुराल पक्ष इसे करंट लगने से हुई दुर्घटना बता रहा है, वहीं मायके वालों ने पति और ससुरालीजनों पर गला दबाकर हत्या (murder) करने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतका की पहचान रूप में हुई है, जिसकी शादी को कुछ वर्ष हो चुके थे।

घटना के बाद ससुराल वालों ने सूचना दी कि महिला की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन जब मायके पक्ष मौके पर पहुंचा, तो उन्होंने महिला के शरीर पर गला दबाने के निशान होने का दावा करते हुए हत्या की आशंका जताई। सूचना पर कमालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने की कोशिश की, साथ ही पति और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

मायके पक्ष का आरोप है कि—

 

“हमारी बेटी को पहले भी कई बार दहेज और घरेलू विवाद को लेकर प्रताड़ित किया गया था। आज उसे मार डाला गया और झूठ बोलकर करंट लगने की कहानी बनाई जा रही है।”

उन्होंने सख्त कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

 

थाना कमालगंज प्रभारी ने बताया—

 

“महिला की मौत संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article