30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

कांग्रेस में शामिल हुईं विनेश फोगाट, बोलीं- बुरे समय में ही पता चलता है-अपना कौन है

Must read

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद रहे।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा, मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है-अपना कौन है। जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो BJP को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे। आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

इसके साथ ही कहा, जो लड़ाई थी वह खत्म नहीं हुई है, कोर्ट में हमारा केस चल रहा है। वह लड़ाई भी हम जीतेंगे…खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म (पार्टी में) पर भी हम हार नहीं मानेंगे। अपने लोगों के बीच में रहेंगे, दिल से मेहनत करेंगे। मैं कहना चाहूंगी आपकी बहन आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।

वहीं, बजरंग पुनिया ने कहा, हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे, जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहें। भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो उन्हें (भाजपा) पत्र भेजा था, भाजपा की सभी महिला सांसद के घर पर पत्र भेजा था तब भी वे महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस बिना बताएं वहां आई और साथ दिया…जैसे हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में रहकर मेहनत करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। हम मज़बूती से लड़ेंगे।

बता दें कि, कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)  ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में होगे शामिल

वहीं, इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो को शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात। हमें आप दोनों पर गर्व है।

रेलवे की नौकरी से ​विनेश (Vinesh Phogat)  का इस्तीफा

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ”भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी”।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article