40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान ट्रैक्टर चला उल्टा, डीएम घायल

Must read

सीएमओ की घोर लापरवाही उजागर, वीटाडीन ट्यूब भी नहीं मिल सका

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। श्री रामनगरिया मेले में विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ट्रैक्टर रोटावेटर के चालक की लापरवाही के कारण चपेट में आकर घायल हो गए। हैरानी की बात यह रही कि मेले के अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा तक की उचित व्यवस्था नहीं थी।
बुधवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मेला श्री रामनगरिया में विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर रोटावेटर का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे डीएम असंतुलित होकर गिर पड़े और घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उनके लिये मेले के अस्पताल से प्राथमिक उपचार की मांग की गई, लेकिन वहां प्राथमिक उपचार के लिए जरूरी विटाडीन ट्यूब तक उपलब्ध नहीं थी। इस गंभीर लापरवाही के बावजूद मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) भी नहीं पहुंचे, जिससे अधिकारियों और आम जनता में आक्रोश देखने को मिला। डीएम के घायल होने के बाद मेला प्रशासन पूरी तरह असहाय नजर आया। बाद में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अरविंद मिश्रा ने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस पूरे घटनाक्रम ने मेला प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों का कहना है कि इतने बड़े आयोजन में जब मुख्य अतिथि के लिए ही समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल होगा?
यह घटना प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मेले में लाखों श्रद्धालु और आगंतुक आते हैं, लेकिन बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं की यह स्थिति चिंताजनक है। सवाल यह भी उठता है कि जब डीएम के लिए प्राथमिक उपचार तक की व्यवस्था नहीं थी, तो आम जनता को किस हाल में चिकित्सा सेवाएं मिल रही होंगी?

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article