30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

विधायक डॉक्टर सुरभि को मुख्यमंत्री से मिला आश्वासन, फर्रुखाबाद में ही रहेंगे गांव

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
शमशाबाद, फर्रुखाबाद। कायमगंज तहसील के पांच गांव जो शाहजहांपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल पर शाहजहांपुर जिले में मिलाए जाने का प्रस्तावित था, अब फर्रुखाबाद जनपद में ही रहेंगे। क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सुरभि ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनका समर्थन प्राप्त किया।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इन गांवों को किसी अन्य जनपद में नहीं लाया जाएगा। प्रस्तावित पांच गांवों में ग्राम पंचायत गूटी नईदुन, भगवानपुर, नसोला, बांसखेड़ा, एवं शेरपुर शामिल हैं। शाहजहांपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रस्ताव था कि ये गांव शाहजहांपुर जिले में शामिल किए जाएं, लेकिन फर्रुखाबाद के विधायक डॉक्टर सुरभि और स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते यह प्रस्ताव रद्द कर दिया गया।
ग्राम पंचायत के निवासी इस निर्णय से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि वे अपने गांव को फर्रुखाबाद जनपद में ही रखना चाहते हैं क्योंकि यह उनकी पहचान और संस्कृति का हिस्सा है।
विधायक डॉक्टर सुरभि ने कहा, मुख्यमंत्री ने हमें इस बात का भरोसा दिलाया है कि इन गांवों को फर्रुखाबाद जनपद में ही रखा जाएगा। हम हमेशा से ही स्थानीय जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और आगे भी रहेंगे। विधायक ने कहा कि अब हमारा ध्यान इन गांवों के विकास पर होगा। हमें उम्मीद है कि जिला प्रशासन और सरकार के सहयोग से यहां की समस्याओं का समाधान जल्द होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article