40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

सड़क पर सरेआम मारपीट का वीडियो वायरल, खाकी के सामने दबंगों का तांडव

Must read

औरैया। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककोर बंबा में दिनदहाड़े दो पक्षों के बीच हुई मारपीट (Fight) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस जवान और राहगीर बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं, लेकिन दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने सरेआम लात-घूंसों से हमला जारी रखा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर ही दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे और थप्पड़ों की बारिश शुरू हो गई। हैरानी की बात यह है कि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, फिर भी दबंगों पर उनका कोई खौफ नजर नहीं आया।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में हर साल औसतन 2.5 लाख से अधिक हिंसक झगड़े और मारपीट के मामले दर्ज होते हैं। वर्ष 2023 में राज्य में 2,72,032 झगड़े और मारपीट के मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 35% मामलों में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अपराधी बेखौफ दिखे।

दिबियापुर थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दबंग इतने बेखौफ क्यों थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article