28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

जारी हुआ यूपी आईटीआई रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Must read

UP ITI में एडमिशन के लिए पहले चरण का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) लखनऊ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर सत्र 2024-25 (एक वर्षीय) और 2024-26 (दो वर्षीय) के लिए राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी किया। पहले चरण के नतीजों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 16 अगस्त तक होगी।

यहां चेक करें UP ITI का रिजल्ट

जो स्टूडेंट्स जुलाई में आयोजित हुए यूपी आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in या www.upvesd.gov.in/dte पर अपना रिजल्ट (UP ITI Result 2024) चेक कर सकते हैं।

UP ITI 2024 रिजल्ट ऐसे देखें-

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 3: चयन होने पर इनविटेशन लेटर वेबसाइट पर खुल जाएगा होगा, इसे चेक करें।
स्टेप 4: लेटर डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

16 अगस्त तक चलेंगे पहले चरण के एडमिशन

पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया 10 अगस्त से 16 अगस्त तक (अवकाश सहित) निर्धारित की गई है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बरः 0522-4150500, 7897992063 और अन्य जानकारी 0522-2336115, वॉट्सएप:9628372929 या ई-मेल: help@admissionscvtup.in पर ले सकते हैं।

एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

चयनित अभ्यर्थी को इनविटेशन लेटर की कॉपी, सभी ओरिजनल सर्टिफिकेट, मार्कशीट की प्रमाणित प्रतियों और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपने चयनित संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। एडमिशन के समय, स्टूडे्ंट्स को अपग्रेडेशन प्रक्रिया के अनुसार दो विकल्पों – FREEZE (स्थिर) और FLOAT (विस्थापित) – में से किसी एक का चयन करना होगा।

गाजा में इस्राइल की एयर स्ट्राइक, स्कूल पर हमले में 100 से ज्यादा की मौत

बता दें कि चयन की सूचना अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जा रही है। अगर किसी अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ है, तो उसकी रैंक की जानकारी भी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी, और उसे अगले चरण का इंतजार करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अपने पास की आईटीआई से भी संपर्क कर सकते हैं

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article