41 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

शाहजहांपुर प्रशासन ने न्यायालय के आदेश के बावजूद अभी तक कब्जा मुक्त नही करा पाया कुआं वारे का कुआं

Must read

शाहजहांपुर। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज सिटी मजिस्ट्रेट पावेंद्र कुमार के माध्यम जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि शहीद उद्यान की उत्तरी दिशा में डामर रोड के किनारे उक्त सरकारी भूमि में एक पक्का कुआं सार्वजनिक धार्मिक, सामाजिक, पारम्परिक उपयोग हेतु सैकडो वर्ष पुराना स्थित है।

उक्त कुएं का उपयोग पानी पीने व हिन्दू समाज में विवाह हेतु बारात जाने से पूर्व धार्मिक सामाजिक पारम्परिक रस्म कुआंवारा के लिए सैकडो वर्षो से होता चला आ रहा था, कुआवारा में बारात जाने वाले हिन्दू घर व परिवार व रिश्तेदारी की महिलाएं एकत्रित होकर रस्म / परम्परा का निर्वहन करती थी। हिन्दू समाज द्वारा 150 वर्षों से उक्त कुआंवारा की रस्म उक्त कुंए में लगातार करते आने के कारण हिन्दू समाज को “कस्टमरी राईट आफ ईजमेन्ट” प्राप्त हो चुका है। शहीद उद्यान सहित उक्त कुंआ आदि सम्पूर्ण आराजी सरकारी नजूल भूमि है जिसकी मालिक उ०प्र० सरकार द्वारा कलेक्टर है।

उक्त शहीद उद्यान का निर्माण प्रारम्भ होते समय हिन्दू समाज के अनुरोध पर “कस्टमरी राईट आफ ईजमेन्ट” के आधार पर शासकीय प्राधिकारियों द्वारा उक्त कुंए को धार्मिक, सामाजिक, परम्परा / रस्म को पूर्ण करने के लिए छोड़ते हुये शहीद उद्यान का निर्माण कराया गया। उसी समय करीब 20 वर्ष पहले जेहादी मानसिकता से ग्रस्त कुछ अराजक तत्वों द्वारा उक्त कुआं व उसके आस पास की कुछ सरकारी नजूल भूमि पर अवैध निर्माण प्रारम्भ कर दिया।

हिन्दू समाज द्वारा उक्त अराजक तत्वों को सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने से मना किया लेकिन वे नहीं माने तब जिलाधिकारी शाहजहांपुर व अन्य उच्चाधिकारियों व नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र (नगर मजिस्ट्रेट) को उक्त सरकारी नजूल भूमि पर बिना नक्शा स्वीकृत कराये हो रहे अवैध निर्माण को रूकवाने व हो चुके अवैध निर्माण को हटवाने हेतु शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये। नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र (नगर मजिस्ट्रेट) द्वारा उक्त अराजक तत्वों द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को रूकवाने / हटवाने हेतु जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार को विभिन्न तिथियों पर पत्र निर्गत किये गये परन्तु अवैध निर्माण न रोका गया और न ही हटवाया गया।

ज्ञापन देने वाले राजेश कुमार प्रांत संगठन मंत्री राहुल कनौजिया रमेश राधेश्याम प्रजापति अरविंद वर्मा प्रदीप प्रजापति अंकित मिश्रा हर्षित गुप्ता धर्मेंद्र सिंह आदित्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article