जलालाबाद। हाइवे पर छुट्टा घूम रहे आवारा गोवंश के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है बड़ी घटना घटित होने पर दो चार दिन इन आवारा गौवंश के खिलाफ अभियान चलाया जाता है उसके बाद फिर कोई भी अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं देता है जिसके चलते आये दिन रोड पर घूम रहे आवारा गोवंश के कारण लोग अपनी जान गवाँ रहे हैं।
जलालाबाद के मोहल्ला आजाद नगर निवासी सोना पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र सिंह यादव (लालन) अपने भतीजे सुनील के साथ बाइक से सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर जाने के लिए शाम छः बजे घर से निकली थी जैसे ही बाइक कोला मोड़ के आगे पहुंची तो बाइक के सामने अचानक से सांड आ गया बाईक अनियंत्रित हो गई बाईक पर बैठी सोना सड़क पर सर के बल गिर गईं और सर से खून बहने लगा।
जैसे ही यह जानकारी परिजनों को मिली तो वह याकूबपुर स्थित निजी अस्पताल में ले गये जहाँ डॉक्टर ने शाहजहांपुर जाने को कह दिया परिजन अपने निजी वाहन से घायल सोना को शाहजहांपुर ले जा रहे थे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले सोना ने दम तोड़ दिया परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर शव का पीएम कराने की मांग की कोतवाली पुलिस ने शव पंचनामा भरकर बाडी को पीएम के लिए भेज दिया।
9 साल पहले हुई पति की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी सोना और बड़े बेटे सुनील के ऊपर आ गईं जिसके बाद बड़े बेटे सुनील की शादी की दो बेटियों की शादी मायके बालों के सहयोग से की एक बेटी और दो बेटे अभी भी शादी के लिए है बेटी के लिए घर देखा जा रहा था लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था मां के शव के रोते रोते बिटिया बार- बार बेहोश हो रही थी जिसे बमुश्किल परिजनों ने संभाला अचानक हुई घटना से मोहल्ले में सभी हथप्रभ रह गये।