37 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

कुख्यात चुन्नू और जग्गू का आतंक आज भी कायम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Must read

– अखण्ड प्रताप सिंह हत्याकांड के पीड़ितों ने की कार्यवाही
– रिट याचिका वापस कराने की घटना का बोतल में बंद किया गया जिन बाहर निकला

मोहम्मदाबाद,फर्रुखाबाद। जिले में कुख्यात अपराधी चुन्नू और जग्गू का आतंक आज भी जारी है। वर्षों से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त इन दोनों अपराधियों के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, लेकिन बावजूद इसके वे बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में पीड़ित रावेंद्र सिंह राठौड़, कोतवाली क्षेत्र निवासी धीरपुर, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कुख्यात अपराधी देवेंद्र सिंह यादव उर्फ जग्गू और योगेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू यादव ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट की थी।

पीड़ित के अनुसार, 7 मार्च 2000 को उसके छोटे भाई अखंड प्रताप सिंह की बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें हत्यारे योगेंद्र सिंह यादव चुन्नू ,देवेंद्र सिंह यादव जग्गू और दो अन्य के खिलाफ कोतवाली फर्रुखाबाद में अपराध संख्या 174/2000 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन पुलिस और प्रशासन की लचर कार्रवाई के चलते आरोपी खुलेआम घूमते रहे।

पीड़ित ने बताया कि वह वर्षों तक न्याय के लिए भटकता रहा और आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 2016 में न्यायालय ने एकतरफा फैसला सुना दिया, जिससे आरोपियों को राहत मिल गई। लेकिन 2020 में जब पीड़ित ने फिर से मामला उठाया और इलाहाबाद में पुनः सुनवाई के लिए याचिका दायर की, तो आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि 3 फरवरी 2020 को जब वह अपने घर से कोर्ट अपने पुत्र कीर्तिवर्धन सिंह के साथ जा रहा था तभी काश्तकार कोल्ड स्टोरेज से पहले एक सफेद रंग की बड़ी गाड़ी से देवेंद्र यादव उर्फ जग्गू का उसका भाई योगेंद्र यादव उर्फ चंदू आर्यन यादव पुत्र योगेंद्र यादव लोको कॉलोनी फतेहगढ़ पवन कटिहार उर्फ मोनू पुत्र केशव कटिहार निवासी भोलेपुर का एक अज्ञात में साथ आकर उनकी मोटरसाइकिल रोक कर मारपीट की और उन्हें बिठा लिया उनके पुत्र को धमकाया कि तेरे चाचा को मार दिया अब तेरा बाप भी नहीं बचेगा इसे बचाना चाहता है तो अपील की फाइल और जो खर्चा तेरे बाप ने करवाया है उसका 20 लाख लेकर लोको कॉलोनी आ जाना और किसी से शिकायत की तो उसे मार देंगे इस घटना से उनका पुत्र भयभीत हो गया वह घर जाकर जैसे तैसे 13 लाख की व्यवस्था कर अपील की फाइल लेकर शाम 7:30 बजे लोगों स्थित आरोपियों के निवास पर पहुंचा और रो-रो कर गिड़गिड़ा कर अपने पिता को छुड़वाने की विनती की जिस पर दोनों पिता पुत्र को इन बदमाशों ने गला घोट कर मारने का भी प्रयास किया और यह हिदायत देकर भगा दिया की दोबारा ऐसी गलती की तो मौत के घाट उतार देंगे परिवार उसके बाद से भयभीत हो गया।
लगातार मिल रही शिकायतों और बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़ित रावेंद्र सिंह राठौड़ ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और उसे तथा उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चुन्नू और जग्गू इलाके में दहशत का पर्याय बन चुके हैं और पुलिस की शिथिलता के चलते इनके हौसले बुलंद हैं। इससे पहले भी इन अपराधियों पर कई मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा सका था।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article