– ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से चल रहा खेल, शासन ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत
कायमगंज (फर्रुखाबाद)। जिले में तंबाकू कारोबारियों द्वारा जीएसटी चोरी का बड़ा खेल सामने आने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार, हर दिन लाखों रुपये की टैक्स चोरी की जा रही है, जिसमें ट्रांसपोर्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत का भी संदेह जताया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक के उच्च अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और जल्द ही इस पर बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है।
करोड़ों की कर चोरी की आशंका, ईडी की नजर
कायमगंज में तंबाकू व्यापार लंबे समय से संचालित हो रहा है, लेकिन हाल के दिनों में करोड़ों रुपये के जीएसटी घोटाले की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ प्रमुख तंबाकू कारोबारी फर्जी बिलिंग, नकद लेनदेन और अवैध ट्रांसपोर्टेशन के जरिए सरकार को टैक्स का भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), जीएसटी विभाग और अन्य जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और अंदरखाने बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
प्रमुख तंबाकू व्यापारी और उनके राजनीतिक संरक्षक निशाने पर
जानकारी के अनुसार, कम्पिल के एक चर्चित तंबाकू व्यापारी और उसके प्रभावशाली राजनीतिक संरक्षक इस मामले में जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। चर्चा यह भी है कि इस व्यापारी का कारोबार कई जिलों तक फैला हुआ है और उसने प्रशासनिक संरक्षण के बल पर जीएसटी चोरी का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर रखा है। हालांकि, अब जब मामला शासन स्तर तक पहुंच चुका है, तो सरकार ने भी कड़े कदम उठाने का संकेत दिया है।
ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत, नकली बिलिंग का खेल
सूत्रों के मुताबिक, ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से तंबाकू व्यापारियों द्वारा नकली बिलिंग की जा रही थी। कई बार माल दूसरी जगह भेजकर कर चोरी की जाती थी और नकद लेनदेन के जरिए सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा था। इस पूरे खेल में कुछ प्रशासनिक और जीएसटी अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है, जिस पर जांच एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं।
व्यापारियों में हड़कंप, लेकिन रसूख का सहारा
जांच तेज होने की खबरों के बाद स्थानीय तंबाकू व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, कई व्यापारियों ने अपनी राजनीतिक पहुंच और रसूख के जरिए कार्रवाई को टालने की कोशिश शुरू कर दी है। लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया है कि बड़े रसूखदार भी कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे।
आगामी दिनों में हो सकती है छापेमारी
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होते ही किसी भी समय छापेमारी शुरू की जा सकती है। यदि कार्रवाई होती है, तो करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का पर्दाफाश होने की संभावना है। प्रशासन ने व्यापारियों को आगाह किया है कि यदि कोई कर चोरी में पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।