फर्रुखाबाद। शहर में लालगेट से फतेहगढ़ की ओर तेज गति से फर्राटे भर रही एक संदिग्ध कार को पुलिस ने आवास विकास तिराहे पर रोक लिया। कार में सवार चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेजा है। राहगीरों के अनुसार, तेज रफ्तार में चल रहे कार चालक ने एक बाइक सवार सिपाही को कुचलने का प्रयास भी किया। इस दौरान कई दो पहिया वाहन चालक भी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह और कादरीगेट थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल परिसर में नव निर्मित पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया। यह मामला कादरीगेट थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी तिराहे का है, और पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।