16 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

तहसील सदर की बिल्डिंग में आई दरारें, प्रशासन में हडक़ंप

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। तहसील सदर की बिल्डिंग में अचानक आई दरारों से प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। आलाधिकारियों के निर्देश पर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीएम सदर रजनीकांत और तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सूत्रों के अनुसार, लगभग आधा सैकड़ा कर्मचारियों को तैनात कर बिल्डिंग को खाली कराने का काम तेजी से चल रहा है।
दरारें सभागार, उसके ऊपर बने हॉल, आसपास के कमरों और जीने में देखी गई हैं, जिससे सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल बिल्डिंग खाली कराने का निर्णय लिया गया। रिकॉर्ड रूम समेत राजस्व रिकॉर्ड के महत्वपूर्ण अभिलेखों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है, हालांकि बार-बार बिजली जाने से इस काम में बाधा आ रही है।
गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश के कारण तहसील सदर की बाउंड्री की दीवार गिर गई थी। उस घटना में कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन एक स्थानीय निवासी का भूसा दब गया और रास्ता अवरुद्ध हो गया था। बताया जा रहा है कि फर्रुखाबाद तहसील सदर का भवन लगभग 50 फीट ऊंचे टीले पर स्थित है, और इस इलाके में पहले भी संरचनात्मक समस्याएं देखी जा चुकी हैं।
फिलहाल, प्रशासन द्वारा बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली कराया जा रहा है, और अधिकारी मौके पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article