19.3 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

स्वर्गधाम पर अवैध वसूली पर भइयन मिश्र ने किया कड़ा विरोध, कार्रवाई की मांग

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पांचालघाट पर स्थित स्वर्गधाम (शमशान घाट) पर पिछले कई वर्षों से कुछ अराजक तत्व अंतिम संस्कार के लिए आए लोगों के परिजनों से अवैध रूप से वसूली कर रहे थे। यह लोग 700 या 500 रुपये लेकर 151 रुपये की रसीद थमा देते थे। जो लोग इसका विरोध करते थे, उन्हें इन अराजकतत्वों के द्वारा अभद्रता का सामना करना पड़ता था। इस बात की जानकारी होने पर समाजसेवी भइयन मिश्र ने शुक्रवार को पांचालघाट पहुंच कड़ी नाराजगी जाहिर कर विरोध किया,मामला जानते ही कादरीगेट थाना प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार सिंह भी दल बल सहित पहुंचे।उन्होंने बताया कि
हाल ही में, जब मैं घाट पर मौजूद था, तब एक बार फिर से इस प्रकार की वसूली का मामला सामने आया। मैंने जब इसकी जानकारी ली, तो संस्था के लोग पहले दबाव बनाने का प्रयास करने लगे, लेकिन जब मैंने सख्ती दिखाई, तो उन्होंने मामले को रफा-दफा करने के लिए माफी मांगनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि अब वे केवल 151 रुपये ही लिया करेंगे।
भइयन मिश्र ने बताया,मैंने इन लोगों से पूछा कि किस अधिकृत संस्था ने उन्हें यहां पर वसूली के लिए अधिकृत किया है, तो वे कोई भी प्रमाण पत्र दिखाने में असमर्थ रहे। जब उन्होंने बताया कि पुलिस के जानकारी में उनके सभी काम हो रहे हैं, तो मैंने थाना कादरीगेट के इंस्पेक्टर श्री अमोद कुमार सिंह को फोन किया और पूरी जानकारी दी। उनके द्वारा तुरंत मौके पर पुलिस बल भेजा गया, लेकिन तब तक ये लोग मौका देखकर फरार हो चुके थे।
यह लोग पिछले 7 वर्षों से अवैध वसूली कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा ऐसे लोग स्वर्गधाम में अंतिम क्रिया के लिए आने वाले लोगों से वसूली करने की कोशिश करते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें या मुझे बताएं। अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी और जो भी ऐसा करेगा, उसे दंडित किया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article