यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। दिवाली की आतिशबाजी ने शहर में एक और घटना को जन्म दिया, जिसमें गरीब परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पल्ला गल्ला मंडी निवासी संतोष कुमार (पुत्र साधू बाथम) के छप्पर में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई, जिससे उनका कीमती सामान जलकर राख हो गया।
घटना में संतोष कुमार की मोटरसाइकिल, पंखा, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जल गए, जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि पड़ोस के ऊंचे मकानों से बच्चों द्वारा छोड़ी गई आतिशबाजी की चिंगारी उनके छप्पर पर आ गिरी, जिससे आग फैल गई।
संतोष कुमार अपने परिवार के साथ छप्पर डालकर रहते हैं और इस आग ने उनकी आजीविका को बड़ा नुकसान पहुंचाया। परिवार इस घटना से गहरे संकट में है और मदद की उम्मीद कर रहा है।