9 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

एसपी ने दुर्गा मूर्ति विसर्जन स्थल का लिया जायजा लेकर दिये निर्देश

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पांचाल घाट का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों से प्रशासन के सहयोग की अपील की।
आलोक प्रियदर्शी थाना कादरी गेट क्षेत्र में स्थित पांचाल घाट पहुंचे, जहां उन्होंने मार्ग से लेकर प्रतिमा विसर्जन स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि उचित समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
दूसरी ओर, इस मौके पर दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन भक्ति गीतों और जयघोष के बीच किया गया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों पर मूर्तियों को सजाकर जुलूस निकाले गए। प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए युवाओं की टोलियों ने जोश और उत्साह के साथ नृत्य करते हुए देवी के जयकारे लगाए।
इस अवसर पर पुलिस की उपस्थिति ने सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया, जिससे श्रद्धालुओं में सुरक्षा का अनुभव बना रहा। एसपी ने सभी को शांतिपूर्ण और सुरक्षित विसर्जन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article