यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। सोमवार को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने फतेहगढ़ पुलिस लाइन स्थित महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला थाने के भवन में गंदगी और दीवारों की टूट-फूट देखकर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल सुधार कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, एसपी ने वहां मौजूद स्टाफ को सक्रियता के साथ काम करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने देखा कि महिला थाने के केबिन में ताला लगा हुआ था, जिस पर उन्होंने तुरंत ताला खुलवाने के आदेश दिए। एसपी प्रियदर्शी ने थाने में मौजूद कई पीडि़तों से बात कर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
फतेहगढ़ पुलिस लाइन में एसपी ने कई विभागीय कार्यालयों का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को फतेहगढ़ पुलिस लाइन स्थित कई अन्य विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। महिला थाने के अलावा उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित अन्य कार्यालयों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
एसपी ने सुनिश्चित किया कि सभी कार्यालयों में व्यवस्था दुरुस्त रहे और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। एसपी की सक्रियता और निरीक्षण से पुलिस लाइन के अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल मच गई है।