यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नवदुर्गा, नवमी पर होने वाले मेले एवं दशहरे के मेले को लेकर पुलिस अलर्ट बनी हुई है, रविवार देर रात को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के साथ कोतवाली फतेहगढ़ में अधिकारियों का कर्मचारियों के साथ बैठक की शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र में यदि कोई शांति भंग होती है तो वहां के इचांर्ज की जिम्मेदारी होगी। एसपी के निर्देशन में सभी मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरी तरह से अलर्ट रहने की बात कही। वही क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय ने महिलाओ को मिसन सकती के तहत जागरूक किया और अपनी सुरक्षा स्वाम करने के भी टिप्स दिए
एसपी श्री प्रियदर्शी ने जनसाधारण से भी व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है उतनी ही जिम्मेदारी नागरिको की भी है क्योंकि पुलिस तो सुरक्षा के लिए होती होते है। और नागरिक स्वयं में जिम्मेदार हैं इसलिए सभी लोग शांति व्यवस्था कम रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करें।
सोमवार को एसपी ने पुलिस बल के साथ लेकर पैदल भरमान कर अरजद तत्वों के लिए एक सन्देश छोड़ा। इसके साथ उन्हो ने दुर्गा पंडालों ने जाकर निरिक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को परखा इसके साथ ही आग जैसी घटनाओं से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की बात कही। इस दौरान उनके साथ में बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा एसपी के पैदल ग्रस्त से जहां नागरिकों में सुरक्षा का वातावरण पैदा हुआ है वहीं पुलिस विभाग में जागरूकता पैदा हो रही है।