29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

एसपी आरती सिंह ने किया कंपिल थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, थाने की व्यवस्थाओं को लेकर दिए कड़े निर्देश

Must read

कम्पिल (फर्रुखाबाद): जनपद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह (SP Aarti Singh) ने शनिवार शाम कम्पिल थाना (Kampil police station) परिसर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं, अपराधियों की गिरफ्तारी, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क और अभिलेखों की समीक्षा करते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण से पूर्व एसपी आरती सिंह ने कम्पिल के प्रसिद्ध प्राचीन रामेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर मंदिर की महंत से मंदिर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी ली। पूजा अर्चना के बाद वह सीधे थाना कम्पिल पहुँचीं और सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

थाने में पड़ी गाड़ियों और मालों का जल्द निस्तारण करें – एसपी

एसपी ने थाने में खड़े लावारिस एवं एमवी एक्ट के तहत सीज किए गए वाहनों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मालखाने में रखे शस्त्र, वाहन, नकदी और अन्य जब्ती माल का भी शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी आरती सिंह ने थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या से कहा कि लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वांछित और बांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों की

गतिविधियों की जांच, और उनके परिजनों व रिश्तेदारों के आपराधिक इतिहास की गहराई से पड़ताल करने के सख्त निर्देश दिए। थाना भवन की दशा पर चिंता, नए निर्माण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश एसपी ने थाने में बने पुराने जर्जर आवासीय भवनों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें नवनिर्मित कराने हेतु प्रस्ताव भेजने के आदेश भी थाना प्रभारी को दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं अनिवार्य हैं।

सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क और बीट बुक की भी समीक्षा

निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में संचालित सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, बीट बुक, और प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों पर शीघ्र और न्यायसंगत कार्रवाई की जाये।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article