33.4 C
Lucknow
Wednesday, June 18, 2025

वार्षिकोत्सव में “गाथा गोविंद की” के माध्यम से श्रीकृष्ण के रूपों की भावपूर्ण प्रस्तुति

Must read

               डिवोशन डांस अकादमी के वार्षिकोत्सव में “गाथा गोविंद की” की भावपूर्ण प्रस्तुति

 

लखनऊ: लखनऊ (Shri KrishnaLucknow) स्थित डिवोशन डांस अकादमी ने अपने वार्षिक समारोह का आयोजन शुक्रवार को संगीत नाट्य अकादमी के संत गाड़गे प्रेक्षागृह, गोमती नगर में बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव का मुख्य विषय “गाथा गोविंद की” (Gatha Govind Ki) रहा, जिसमें श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के विविध रूपों को नृत्य-नाट्य शैली में प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाल प्रतिभाओं द्वारा गणेश वंदना से हुई, जिसके पश्चात कलिया दमन, माखन चोरी, द्रौपदी चीर हरण जैसे प्रसंगों को जीवंत अभिनय एवं नृत्य के माध्यम से मंचित किया गया। कथक, सूफी कथक और कथक फ्यूजन जैसे शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। द्रौपदी चीर हरण की प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई, जिसमें अकादमी की छात्राओं ने अपनी नृत्य-कला और भाव-भंगिमा से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन रेडियो जॉकी राहुल चावला ने हास्य-व्यंग्य और संवाद कौशल से अत्यंत आकर्षक ढंग से किया। संस्था की संचालिकाएं आरती विरमानी एवं अनामिका गुप्ता ने बताया कि अकादमी में विभिन्न नृत्य शैलियों एवं संगीत की शिक्षा अनुभवी शिक्षकों द्वारा दी जाती है। अनामिका गुप्ता ने प्रस्तुतियों के सफल निर्देशन का श्रेय छात्रों की निरंतर मेहनत और समर्पण को दिया।

सह-निर्देशन में सोनम श्रीवास्तव, अभिलाषा श्रीवास्तव, जूही शर्मा तथा ऋषि का योगदान उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम में चार से पाँच वर्ष की आयु के बच्चों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पश्चिमी नृत्य शैलियों पर आधारित समूह नृत्य भी बच्चों द्वारा आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया गया। समारोह में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

अंत में मीडिया प्रभारी श्री अमित कुमार गुप्ता ने सभी अभिभावकों, दर्शकों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं और उनकी आत्म-अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करते हैं। यह आयोजन लखनऊ की सांस्कृतिक परंपरा में एक उत्कृष्ट योगदान सिद्ध हुआ, जिसमें कला, संस्कृति और सौंदर्य का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article