यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जिले में 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय (आयुष्मान आरोग्य मंदिर), कढ़हर में टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों, रोगियों और उनके परिजनों को टीबी के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि समाज में टीबी को लेकर कई गलत भ्रांतियां फैली हुई हैं, जिन्हें सही जानकारी देकर दूर करना जरूरी है। उन्होंने रोगियों और उनके परिजनों के सवालों के उत्तर देकर उनके मन में टीबी को लेकर बनी शंकाओं का समाधान किया। इस जागरूकता अभियान में कुल 212 लोगों ने भाग लिया और होम्योपैथिक उपचार लिया। चिकित्साधिकारी ने सभी रोगियों का परीक्षण किया और उनमें से 19 रोगियों को बलगम जांच के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुरेंद्र सिंह ने सभी रोगियों और उपस्थित लोगों के साथ टीबी उन्मूलन की शपथ ली। उन्होंने कहा कि इस रोग का समूल नाश केवल सामूहिक प्रयासों और गुणवत्ता पूर्ण इलाज से ही संभव है। इस तरह के अभियान टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति ग्रामीण जनता को जागरूक करने और इसके उन्मूलन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
शिविर लगाकर ग्रामीणों को टीबी के प्रति किया जागरूक
