यूथ इण्डिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। नगर पालिका प्रशासन ने जिला जेल चौराहे से फतेहगढ़ कोतवाली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़कों और सार्वजनिक स्थलों से अवैध कब्जे हटवाए। इस दौरान छोटे-बड़े दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नगर पालिका टीम ने हटाया।
अधिशाषी अधिकारी विनोद कुमार ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन की ओर से पहले भी निर्देश दिए गए थे कि दुकानदार सड़क पर दुकानें न लगाएं, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया। लगातार शिकायतें मिलने के बाद दोबारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर दुकानदारों और नगर पालिका टीम के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन प्रशासन ने कड़ाई बरतते हुए अतिक्रमण हटाने का काम जारी रखा। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिससे किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।
नगर पालिका द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से दुकानदार सड़क किनारे कब्जा कर लेते हैं। इससे समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए वे जिलाधिकारी से चर्चा करेंगे। अधिकारी इस बार सख्त कार्रवाई के मूड में हैं ताकि अतिक्रमण दोबारा न हो।
गौरतलब है कि व्यापारियों के हित संरक्षण का दावा करने वाले व्यापार मंडल के नेता इस दौरान नदारद रहे। इससे व्यापारियों को प्रशासन के खिलाफ कोई समर्थन नहीं मिला और उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जिला जेल चौराहे से कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
