फर्रुखाबाद। नगर के श्याम नगर मोहल्ले में भारत गैस एजेंसी वाली सड़क पर नीचे उतरते ही होने वाले जल भराव को लेकर नगर पालिका ने हाथ खड़े कर दिए हैं वहीं यहां के निवासी जल भराव में की जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं नगर पालिका अध्यक्ष ने यहां आकर निरीक्षण भी किया था।
लेकिन सारी कवायत बेकार गई जल भरा होना अभी बंद नहीं हुआ है यहां स्थित एक स्कूल के प्रबंधक और मोहल्ले के निवासी की मिली भगत से नाली का पानी मिट्टी डालकर रोक दिया गया महीन हो गए जिससे जल भराव होता आ रहा है क्या समाचार दो या नगर पालिका को सुनने वाला नहीं है इस कारण से लोग यहां ऐसे अपने मकान बेचने के लिए सोचने लगे हैं।
श्याम नगर में जल भराव पर नगरपालिका ने हाथ खड़े किए
