फर्रुखाबाद। दीपावली पर घर के कमरें में अचानक आग लग गयी। जिससे कमरें में रखा नकदी व सामान जल गया। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जनपद शाहजहाँपुर के चरखौला खुदागंज निवासी वृद्ध कृष्ण पाल सिंह नें पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा कि उनके बेटी-दामाद ना होनें के कारण वह अपनी पौत्री 1। वर्षीय वर्तिका , 15 वर्षीय नाती उत्कर्ष व 13 वर्षीय आशुतोष के साथ बाला जी पुरम में उनकी देखरेख के लिये रहते हैं। दीपावली के चलते कृष्ण पाल की पत्नी राजेश्वरी के साथ पौत्र व पौत्री के साथ मूल निवास हरिहरपुर राजेपुर गयी थीं। कृष्णपाल घर पर अकेले ही थे । उसी दौरान घर के कमरें में अचानक आग लग गयी। जिससे 50 हजार की नकदी व घरेलू सामान जलकर राख हो गया।