नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गांव नगला छेदा में गुरुवार रात लगभग 9 बजे जुआ खेलने के दौरान हार-जीत के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस झगड़े में कुछ लोग फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रातभर गांव में तैनात रही। हालांकि, शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे फिर से उसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चार लोगों को हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जुआ खेलने की यह प्रथा गांव में काफी समय से चल रही है, जिससे अक्सर विवाद उत्पन्न होते रहते हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकार की गतिविधियां जारी रहीं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।