नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गांव सोनाजनकीपुर में एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय शिवसिंह, पुत्र बिजय सिंह का हाथ चारे काटने की मशीन में कट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब शिवसिंह धान के बोझ को काटने के दौरान मशीन के पास गया, और अचानक उसका हाथ मशीन में फंस गया। हादसे के बाद परिजन उसे फौरन प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। लोहिया अस्पताल में भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भेजने का फैसला किया। इस घटना से शिवसिंह के परिवार में कोहराम मच गया है, और गांव के लोग भी इस हादसे से सदमे में हैं। परिवार व गांववासी शिवसिंह की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।