यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी छात्र सभा ने छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों का शोषण हो रहा है। फीस वृद्धि, छात्रवृत्ति में देरी, और छात्रसंघ चुनावों के न होने से छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है।
छात्र सभा ने विशेष रूप से यह मुद्दा उठाया कि भाजपा सरकार के आने के बाद से छात्रों की समस्याओं में वृद्धि हुई है। हॉस्टल फीस और अन्य शुल्कों में बढ़ोतरी से छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। साथ ही, छात्रसंघ चुनाव न होने के कारण विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों के अधिकारों की रक्षा करने वाला कोई नहीं है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक, आरक्षण घोटाले और नियुक्तियों में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों ने पीडीए परिवार से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए समस्याएँ खड़ी कर दी हैं। हाल ही में 69,000 शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले के मामले में उच्च न्यायालय ने छात्रों के पक्ष में फैसला सुनाया था, और सरकार को आरक्षण को सही तरीके से लागू करने का आदेश दिया।
छात्र सभा ने इन मुद्दों का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की है ताकि छात्रों को न्याय मिल सके और उनके अधिकारों का हनन न हो।ज्ञापन देने वालों मे पुष्पेंद्र यादव शशांक सक्सेना तस्लीम खान राहुल यादव देवेंद्र यादव रवि यादव अनुराग राधा पांडे अभिनव यादव सहित तमाम लोग शामिल रहे।