यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी सतीश चंद्र शर्मा फर्रुखाबाद रोड नवाबगंज ब्लाक के पास सब्जी की दुकान लगाते हैं। बुधवार सुबह लगभग पांच बजे सतीश चंद्र शर्मा का पुत्र आर्यन शर्मा अपना ई रिक्शा लेकर सब्जी खरीदने फर्रुखाबाद मंडी जा रहा था।
तभी रास्ते मे गांव सिरमौरा व गांव वेग के बीच गांव वेग निवासी युवक व उसके साथियों ने आर्यन शर्मा का ई रिक्शा को रोक कर आर्यन शर्मा को गालीगलौज करने लगे। गालीगलौज का बिरोध करने पर युवक व उसके साथी आर्यन शर्मा को मारपीट कर जान माल की धमकी देकर भाग गए। मारपीट के दौरान आर्यन शर्मा ने जेव में रखे 5000 रुपये छीनने का आरोप लगाया।
थाना पुलिस को आर्यन शर्मा ने युवक व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यबाही का भरोसा दिया।