31 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

समाजवादी पार्टी ने किया छात्र नौजवान एवं पीडीए जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार, जनपद फर्रुखाबाद में छात्र नौजवान एवं पीडीए जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जनपद के प्रभारी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सुमित यादव कन्हैया ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कक्षा 12 के बाद पास हुए छात्रों को जागरूक करने और राजनीति की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए आयोजित किया गया है।
सुमित यादव ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाविद्यालयों से छात्र संघ को समाप्त किए जाने का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी की मांग की कि इसे पुन: चालू किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं के रोजगार के अवसर घटते जा रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है, जिसे भारतीय जनता पार्टी पीडीए को मुख्य धारा से बाहर करके बढ़ावा दे रही है।
सुमित यादव ने यह भी कहा कि पीडीए के जननायक अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए मुद्दे से भाजपा चिंतित है और समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। नॉट सूटेबल जैसे शब्द नौकरियों में पीडीए के लोगों को मौका न देने के लिए बनाए गए हैं।
यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 10 सितंबर तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्षों द्वारा आयोजित किया जाएगा और इसमें सभी की भागीदारी अनिवार्य होगी। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वे केवल धर्म की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव जैसे शिक्षित नेता ही देश को आगे ले जा सकते हैं और प्रधानमंत्री के लिए एक बेहतरीन उम्मीदवार हैं।
चंद्रपाल सिंह ने फ्रंटल संगठनों के प्रभारी पुष्पेंद्र यादव को इस कार्यक्रम का जनपद प्रभारी नियुक्त किया। पुष्पेंद्र यादव को रोजाना कार्यक्रमों की योजना बनाने और संचालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने भी सभी कार्यकर्ताओं को सूचना देने और मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की योजना बनाई है।
कार्यक्रम में जिला महासचिव इलियास मंसूरी, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष इजहार खान, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष हर्ष गंगवार, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के के यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य बेंचे लाल यादव, मीडिया सह प्रभारी रवी यादव, अश्वनी यादव सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article