16 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने अंकुर चक को रवाना किया

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने आज फर्रुखाबाद के स्टार प्रचारक अंकुर चक को करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए झंडा दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के आवास विकास स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंकुर चक को ‘डबल साइकिलÓ के प्रतीक के साथ चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया, जिससे पार्टी का यह संदेश स्पष्ट हो कि समाजवादी विचारधारा और पार्टी के प्रतीक को हर क्षेत्र में मजबूती से प्रचारित किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि करहल विधानसभा का उपचुनाव समाजवादी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और इसे ऐतिहासिक जीत में बदलना हर पार्टी कार्यकर्ता का कर्तव्य है। उन्होंने फर्रुखाबाद जनपद के सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर करहल पहुंचें और पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव के समर्थन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। यादव ने कहा, फर्रुखाबाद के हर कार्यकर्ता का योगदान इस चुनाव में अहम साबित होगा और हमें एकजुट होकर पार्टी की विचारधारा को मजबूत करना है। इस अवसर पर कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें जिला सचिव रामपाल यादव, वरिष्ठ नेता निजाम अंसारी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अरुण कठेरिया, शीलू खान, और अखिल कठेरिया शामिल थे। सभी नेताओं ने करहल उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए समर्थन और संकल्प व्यक्त किया।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विवेक यादव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए फर्रुखाबाद जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता करहल विधानसभा में प्रचार करेंगे। विवेक यादव ने कहा कि पार्टी का हर सदस्य इस जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएगा और करहल की जनता के बीच समाजवादी विचारधारा और पार्टी के विकास के एजेंडे को प्रसारित करेगा।
कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की और यह निर्णय लिया कि करहल के प्रत्येक गांव और मोहल्ले में जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों और प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव के पक्ष में जनसमर्थन जुटाया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article