यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी 58 वर्षीय पूर्व सभासद अशोक पालीवाल ने बीमारी और परेशानियों से तंग आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से अत्यधिक मानसिक तनाव में थे।
रविवार सुबह करीब 7 बजे, रोज की तरह उनके नौकर अनिल ने सफाई के लिए घर आने पर उन्हें आंगन में खून से लथपथ पाया। अनिल ने देखा कि अशोक पालीवाल के हाथ में तमंचा था। घबराहट में अनिल ने तुरंत उनके भाई को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर रामावतार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, अशोक पालीवाल पिछले कुछ समय से गंभीर मानसिक दबाव में थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया।
मृतक के परिवारजन और नजदीकी लोग जैसे उनके भाई नरेश पालीवाल, सुरेश पालीवाल और भतीजे अमित आदि भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।