यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के आवास विकास स्थित कार्यालय पर समाजवाद के महानायक, दार्शनिक एवं शिक्षाविद आचार्य नरेंद्र देव और भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दोनों महान विभूतियों को पुष्प अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व एवं योगदान पर चर्चा की।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार ने कहा कि सरदार पटेल का सपना अखंड भारत का था, और समाजवादी पार्टी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए धर्म और जाति को बांटने वाली ताकतों से लड़कर समाज को एकजुट करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने सरदार पटेल के दृढ़ संकल्प और प्रशासनिक कौशल की सराहना करते हुए कहा कि हमें इन महापुरुषों की सोच को आगे बढ़ाना चाहिए ताकि सामाजिक सौहार्द और एकता को सशक्त किया जा सके।
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव ने आचार्य नरेंद्र देव और सरदार पटेल जैसे महान विचारकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके आदर्श आज भी हमारे देश की दिशा को प्रभावित करते हैं। भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव और छात्र सभा के जिला अध्यक्ष हर्ष गंगवार ने भी सरदार पटेल के देश को एक सूत्र में बांधने के प्रयासों पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर नंदकिशोर दुबे, शिव शंकर शर्मा, रूकमंगल सिंह, सौरभ गंगवार, विवेक भारद्वाज समेत कई प्रमुख समाजवादी नेता उपस्थित रहे। सभी ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और समाज में सौहार्द तथा एकता को बनाए रखने का संदेश दिया।