यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। फर्रुखाबाद जिले में इसका शुभारंभ गांधी जयंती के अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत और जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर जिले के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन मधुर ऑडियो संदेशों के माध्यम से जनता को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराएगा। इसमें छात्रों, बस और ऑटो यूनियनों, परिवहन निगम के चालक-परिचालक समेत सभी संबंधित पक्षों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जनपद फर्रुखाबाद में वर्ष 2023 के जनवरी से अगस्त तक 267 सड़क दुर्घटनाओं में 135 लोगों की मृत्यु और 193 लोग घायल हुए थे, जबकि वर्ष 2024 में इसी अवधि में 258 दुर्घटनाओं में 138 लोगों की मृत्यु हुई और 192 लोग घायल हुए। दुर्घटनाओं में 3.40त्न की कमी आई है, लेकिन मृतकों की संख्या में 2.20त्न की वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने के लक्ष्य के साथ इस पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।