20 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

₹2 के सिक्कों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह, RBI ने नहीं लिया कोई फैसला

Must read

व्यापारियों के इनकार से जनता को हो रही परेशानी

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों ₹2 के सिक्कों को बंद करने की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इस अफवाह के कारण कई इलाकों में व्यापारी इन सिक्कों को लेने से इनकार कर रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। केंद्रीय बैंक के नियमों के अनुसार, ₹2 का सिक्का पूरी तरह वैध मुद्रा है और इसे लेन-देन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ₹5 और ₹10 के सिक्कों को लेकर इसी तरह की अफवाहें फैली थीं, जिसके कारण कई जगहों पर लोगों को परेशानी हुई थी। आरबीआई और सरकार की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे इस तरह की भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और ₹2 के सिक्कों को सामान्य रूप से स्वीकार करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article