यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पिछले रात से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया है। भीषण जलभराव की समस्या ने नगरवासियों की परेशानी को बढ़ा दिया है। निचले मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्ग तक पानी भरने के कारण रास्ते नालों में तब्दील हो गए हैं। गणेश महोत्सव की पूजा भी इस स्थिति से बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है।
करीब ढाई दशकों से इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका है। जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका के प्रयास नाकाफी रहे हैं। नालों की सफाई आधी-अधूरी होने के कारण नगर बार-बार जलभराव की चपेट में आ जाता है। इस बार की बारिश से कई घरों में पानी भर गया, और लोगों के बर्तन पानी में तैरते नजर आए। खासकर तलैया मोहल्ला, मदारवाड़ी, छक्का नाजिर कूंचा, बागकूंचा, नई बस्ती, इस्माईलगंज सानी, घुमना, लाल दरवाजा, खड़हाई मोहल्ला, बजरिया का दक्षिणी इलाका, बीबीगंज, भीकमपुरा, सलामत खां, कादरी गेट, आवास विकास, गंगानगर, फतेहगढ़, और भोलेपुर जैसे क्षेत्र जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हैं।
बढ़पुर अल्ला नगर में बाढ जैसे हालात पैदा हो गये हैं। वहीं रेलवे अंडर पास में पानी भर जाने से समस्या और भी गम्भीर हो गयी है। रेलवे अंडरपास का निर्माण लोगों की सहूलियत के लिए किया गया था लेकिन जल भराव जैसी स्थितियों ने इस अंडरपास को समस्या का कारण बना दिया है।