29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

चित्रकूट में रिकॉर्ड बारिश, अगले एक सप्ताह तक मूसलाधार बरसात का अनुमान

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश (heavy rain) दर्ज की गई, जिसमें चित्रकूट (Chitrakoot) और कानपुर सबसे आगे रहे। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। चित्रकूट में शनिवार शाम तक 216 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा रहा। कानपुर में 126 मिमी. तथा बांदा में 115 मिमी. बारिश दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में भी औसत 39.5 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद दानिश के अनुसार, दक्षिणी उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसूनी प्रणाली अब उत्तरी जिलों की ओर बढ़ रही है। आगरा और उसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अब प्रदेश में ड्राई फेज समाप्त हो गया है और पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला बना रहेगा। हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी तक ही सीमित रह सकती है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना जताई जा रही है।

बारिश के चलते तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई है। बुंदेलखंड और मध्य उत्तर प्रदेश के किसान बारिश से राहत महसूस कर रहे हैं, जिससे खरीफ की फसलों को फायदा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों में जलभराव, खराब ड्रेनेज, और विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की आशंका के मद्देनजर नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

आज यहां भारी वर्षा की संभावना :

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

यहां मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article