नई दिल्ली: ऑपरेशन के सिंदूर की सफलता के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करके कड़ी चेतावनी दी उसके बाद मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा है कि जम्मू -कश्मीर से जुड़े मामले पर हमारा यही पक्ष रहा है कि भारत -पाकिस्तान (India-Pakistan) आपस में ही बातचीत करेंगे और किसी मध्यस्थता की ज़रूरत नहीं है। जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत ही होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है।
रणधीर जायसवाल ने कहा कि, ‘लंबे समय से हमारा राष्ट्रीय रुख रहा है कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा। इस घोषित नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इस ऐताहासिक फैसले में मदद करने पर मुझे गर्व है। उन्होंने दावा भी किया है कि वह भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ ट्रेड को बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वह दोनों मुल्कों के साथ मिलकर कश्मीर मुद्दे का हल निकालने की कोशिश करेंगे साथी ये भी कहा शायद हजार सालों बाद इस मसले का कोई हल निकल सके।