33.4 C
Lucknow
Wednesday, June 18, 2025

पहलगाम हमले के तीन गुनहगारों की तलाश, आतंकियों के पोस्टर जारी

Must read

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में पिछले महीने हुए आतंकी हमले का बदला भारत (India) ने तो पाकिस्तान (Pakistan) से ले लिया है लेकिन अभी उन तीन गुनहगारों की तलाश है जिन्होंने पर्यटकों को निशाना बनाया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले करने वाले गुनहगारों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। अब सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हत्याकांड के लिए जिम्मेदार तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर जारी करते हुए इन पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि हमलावरों के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। सेना ने स्थानीय नागरिकों से भी मदद मांगी है, इसको लेकर कई लोगों से पूछताछ भी हुई है। जम्मू कश्मीर में इन तीन आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं। ये आतंकी पाकिस्तान से भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। सेना ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है।

आपको बता दें कि, पहलगाम के बैसरान घाटी में पिछले महीने हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत जबकि 17 लोग घायल हो गए थे। आतंकियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाया था। इसके बाद भारत ने पहलगाम का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में बसे आतंकियों के कई ठिकाने तबाह किए थे।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article