रामपुर। जिले में ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की। देर रात ARTO राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नवीन मंडी समिति के पास छापेमारी की गई, जिसमें 7 ओवरलोड डंपरों को सीज कर दिया गया, जबकि 29 अन्य वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 2 लाख 71 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
रात के समय हुई इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन ARTO टीम की मुस्तैदी से उन्हें रोक लिया गया।
कार्रवाई का ब्योरा:
✔️ 7 ओवरलोड डंपर सीज।
✔️ 29 वाहनों के काटे गए चालान।
✔️ कुल 2.71 लाख रुपये का वसूला गया जुर्माना।
ARTO राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ओवरलोडिंग के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ता है और सड़कों को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और किसी भी वाहन को नियमों का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा।
परिवहन विभाग की यह सख्ती आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है, जिससे ओवरलोडिंग माफियाओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।