26.4 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

पूर्व प्रधान हैपी और उसके साथी पर आरोप, पीडि़त परिवार को फिर मिली धमकी

Must read

यूथ इंडिया (संदीप सक्सेना)
फर्रुखाबाद, जहानगंज। थाना क्षेत्र में उस्मान गंज निवासी निशांत कटियार और उनके परिवार पर एक बार फिर से हमले की धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। पीडि़त निशांत कटियार और उनके बुजुर्ग चाचा प्रेमसागर पर पूर्व प्रधान हैपी और उसके साथी, जो वर्तमान में प्रधान हैं, ने फिर से निशाना साधा है।दो दिन पूर्व भी करा चुके हमला,पुलिस ने साठ गांठ कर मामला निपटा दिया था।पुलिस ने चिकित्सा होने के बाद भी सिर्फ एनसीआर लिखी थी,मुकदमे को लेकर एसपी के मौखिक आदेश को भी दरकिनार कर दिया था।मामले में खूब पैसा चला था। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय पहले निशांत के पिता ताऊ और भाई राजू अन्य परिजनों पर कातिलाना हमला हुआ था, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई थी। राजू लहूलुहान हुए थे,आरोप है कि पुलिस पर दबाव बनाकर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, जिससे आरोपी और अधिक साहसिक हो गए हैं।
धमकियों का दौर जारी
अब, हैपी और उसके साथी प्रधान ने पीडि़तों को धमकी देते हुए खूनी होली खेलने का ऐलान किया है। निशांत कटियार और उनके परिवार ने इन धमकियों से भयभीत होकर सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें लगातार दबंगई से धमकियां दी जा रही हैं, और इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। पीडि़त परिवार ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अगर समय रहते आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता है। अब इस मामले में थाना जहानगंज पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि वे उचित कार्रवाई कब करेंगे और पीडि़तों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।वही एडीजी ने मामला संज्ञान लिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article