यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज के गांव नारायणपुर गाडियां का पूर्व प्रधान हैपी इलाके में खुलेआम गुंडई करा रहा है। बीजेपी समर्थक थाना जहानगंज के गांव उस्मानगंज निवासी निशांत कटियार ने आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान हैपी के संरक्षण में उसके साथियों ने उनके 76 वर्षीय बुजुर्ग पिता और भाइयों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें अपमानित किया। पुलिस उल्टा परेशान करने पर आमादा है।
निशांत कटियार ने कहा, हम भी बीजेपी समर्थक हैं, लेकिन यह किसी को अधिकार नहीं देता कि वह हमारे परिवार का अपमान करे।विधायक का नाम लेकर थाने में रोब गांठ हमे हैप्पी और उसके साथी अपमानित कर रहे हैं।हमारे बुजुर्गों के साथ की गई यह बदसलूकी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरत पड़ी तो न्यायालय जायेंगे।अगले चुनाव में हम लोग अपने वोट की ताकत भी दिखाएंगे।विधायक की आड़ में हैप्पी और उसके साथी प्रधान ने लोगों का जीना मुश्किल किया है,हर मामले में ये लोग अपनी दखलंदाजी करते हैं, आपस में लोगो को बाटने का काम करते हैं।
उन्होंने स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कटियार का कहना है कि थाना पुलिस दलालों के इशारे पर काम कर रही है और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इलाके में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है, और स्थानीय लोग भी घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन पीडि़त परिवार का आरोप है कि अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और दोषियों को कब तक सजा मिल पाती है।