15.2 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

पुरानी रंजिश में पिता पुत्र पर जानलेवा हमला, की फायरिंग

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र नें जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की गई पीडि़त ने घटना की शिकायत तहरीर देकर पुलिस से की है।
शहर कोतवाली के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी आदेश वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र नें पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि बीती रात लगभग 9:30 बजे अपने घर की बैठक में पुत्र पुत्र के साथ बैठा थ। आदेश वर्मा की कस्मेटिक की दुकान है। आरोप है कि उसी दौरान रोहित दिवाकर, स्वागत मिश्रा पुत्र प्रेम शंकर व प्रेम शंकर निवासी दिल्ली ख्याली कूंचा, राम कृष्ण दीक्षित निवासी निवासी गुदड़ी आ गये । उन्होंने 5 हजार की रंगदारी मांगी। आरोपियों नें आदेश और उनके पुत्र देवांश वर्मा पर फायरिंग कर दी। गोली घर के गेट पर लगे टायल्स पर लगी। गोली की आबाज सुनकर भीड़ मौके पर आ गयी। आरोपी आगे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये ।
देवांश वर्मा नें आरोप लगाया कि उन्होंने एक आरोपी को पकड़ भी लिया और तिकोना चौकी पुलिस को सौंप भी दिया लेकिन पुलिस नें उसे छोड़ दिया। बीते दो दिन पूर्व आदेश वर्मा व उनके पुत्र देवांश वर्मा नें एक युवक को जमकर पीट दिया था । जिसमे रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था । मामले में पीडि़त पक्ष नें पुलिस को तहरीर भी दी। लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया ।
देवांश वर्मा आरोपी पक्ष की एक युवती को अपने साथ कुछ माह पूर्व ले गया था। बाद में पुलिस नें एफआईआर दर्ज करनें के बाद लडक़ी ले जानें के मामले में देवांश को जेल भेजा था । जिसकी खुन्नस चली आ रही थी।
आदेश वर्मा के पुत्र देवांश वर्मा ने बताया कि उसने अपने पिता के साथ मिलकर एक आरोपी को पकड़ लिया। जिसे पुलिस को सौंपा । लेकिन पुलिस ने छोड़ दिया। पुलिस पर 5 हजार रूपये लेनें का भी आरोप लगाया है। तिकोना चौकी प्रभारी यतेन्द्र कुमार नें बताया कि गलत आरोप लगाया जा रहा है। पीडि़त पक्ष गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कराना चाह रहा है। शहर कोतवाल जेपी शर्मा नें बताया कि जाँच की जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article