25.4 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

बांग्लादेश पीएम आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, बेडरूम में आराम फरमाता दिखा प्रदर्शनकारी

Must read

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन अब सरकार विरोधी आंदोलन में तब्दील हो चुका है। हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। सोमवार को हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) ने इस्तीफा दे दिया है। शेख हसीना (Sheikh Hasina) अपनी बहन के साथ देश छोड़कर जा चुकी हैं। इस बीच प्रदर्शनकारी पीएम हाउस (PM House) में घुस आए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने पीएम हाउस (PM House) पर कब्जा कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके कई फुटेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें बांग्लादेश के पीएम हाउस (PM House) के बेडरूम में प्रदर्शनकारी को आराम फरमाते देखा जा सकता है। प्रदर्शनकारियों को पीएम हाउस (PM House) के लॉन में भी टहलते देखा जा सकता है।

बत्तख, मछली, तकिया-गद्दे... शेख हसीना के घर से और क्या-क्या उठा ले गए प्रदर्शनकारी?

अब सेना चलाएगी सरकार : आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान

इस बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान (Bangladesh Army Chief General Waqar-uz-Zaman) ने कहा कि पीएम शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अब अब हम शासन करेंगे। अंतरिम सरकार का गठन करके देश चलाएंगे। हमारे देश का नुकसान हो रहा है। संपत्ति का नुकसान हो रहा है। मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा।

जनरल वकार-उज-जमान (General Waqar-uz-Zaman)ने कहा कि आपकी जो मांग है, उसे हम पूरा करेंगे। देश में शांति वापस लाएंगे। हम इस देश को अंतरिम सरकार से चलाएंगे।

बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना ने दिया इस्तीफा

उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि तोड़फोड़-आगजनी मारपीट से दूर रहिए। आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे, तो हालात सुधरेंगे। मारपीट हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा। संघर्ष और अराजकता से दूर रहिए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article