फर्रुखाबाद। हिंदी पखवाड़ा के समापन पर प्रेस क्लब फर्रुखाबाद का नियमित कार्यक्रम 28 सितंबर की शाम को लाल सराय स्थित कलमकार भवन में काव्योत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के जाने-माने साहित्यकार डॉ. शिवओम् अंबर करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक राम मोहन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह काव्योत्सव शाम 5:30 बजे से प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी इंदु के निर्देशन में होगा। इस मौके पर कवियों के साथ-साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। जनपद के गणमान्य कवियों में डॉ. संतोष पांडेय, रामावतार शर्मा इंदु, राम शंकर अवस्थी अबोध, प्रीति पवन तिवारी, गीता भारद्वाज, उपकार मणि मिश्र उपकार, किशन साध, उत्कर्ष अग्निहोत्री, दिलीप कश्यप कलमकार, वैभव सोमवंशी और डॉ. पी.डी. शुक्ला काव्यपाठ के लिए आमंत्रित हैं। राम मोहन शुक्ला ने सभी साहित्य प्रेमियों और सुधी जनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाने की अपील की है।