यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्बदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदना पुर (पोस्ट पिपर गांव) निवासी दीवान सिंह यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव ने प्रधान और अन्य गांव के व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया है कि प्रधान द्वारा उनके खेत पर नाला और मेढ़ डलवाए गए थे।
जब धर्मेंद्र की मां, शिव देवी, और चचेरी बहन, दामिनी, ने नाले और मेढ़ को तोडऩे का विरोध किया, तो गांव के बादशाह यादव (वकील का पुत्र), सोवेंद्र, हरमोहन, और सचिन यादव ने उन पर हमला कर दिया।
धर्मेंद्र के भाई, जितेंद्र यादव, और चचेरे भाई, रिंकू यादव, जब इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी लाठी, डंडों, और फावड़े से हमला किया। इस मारपीट के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे धर्मेंद्र के परिवार के सदस्यों को चोटें आईं।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।