फर्रुखाबाद। पुलिस लाइन में आज उस समय हडक़ंप मच गया जब सिपाही धर्मेंद्र कुमार का शव उसके कमरे से बरामद हुआ। सिपाही के कमरे से आ रही बदबू के कारण पड़ोसी पुलिसकर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोला। कमरा खोलते ही अधिकारियों को सिपाही का कई दिनों पुराना शव मिला, जिससे पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। मृतक सिपाही धर्मेंद्र कुमार जनपद औरैया के गांव सलैया का निवासी था और वह 2011 बैच का सिपाही था। धर्मेंद्र का तबादला 13 अक्टूबर 2023 को जीआरपी से हुआ था, लेकिन इसके बाद से वह गैरहाजिर चल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। धर्मेंद्र पुलिस लाइन की ब्लॉक 6 के कमरा नंबर 8 में रह रहा था, जहां उसका शव बरामद हुआ। इस घटना से पुलिस विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है, और मामले की जांच जारी है।