शमशाबाद, फर्रुखाबाद। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरी में अज्ञात चोरों ने पंचायत घर में दस्तक देकर इनवर्टर, पंखे और बैटरी समेत हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान रजनीश सिंह चौहान ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान के अनुसार, 21 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने पंचायत घर में घुसकर दो पंखे, एक इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ली। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू की। शमशाबाद थाना अध्यक्ष तरुण सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम प्रधान के अनुसार, चोरी की इस घटना में हजारों रुपए का सामान गायब हो गया है, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।