29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण का किया शुभारंभ

Must read

लखनऊ: ’मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के अर्न्तगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने ’रोजगार मेला’-16 के तहत मुख्य कार्यक्रम स्थल नई दिल्ली से प्रातः 11ः00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को रिमोट बटन दबाकर नियुक्ति पत्र (appointment letters) वितरण का शुभारम्भ किया तथा लखनऊ सहित 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेला-2025 के चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए बधाई दी।

पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, कहा कि आज का दिन भारत सरकार के विभिन्न विभागों में इन युवाओं के लिए नई ज़िम्मेदारियों की शुरुआत का दिन है। उन्होंने विभिन्न विभागों में अपनी सेवा शुरू करने पर युवाओं को बधाई दी और इस बात पर ज़ोर दिया कि विभिन्न भूमिकाओं के बावजूद, उनका साझा लक्ष्य ’नागरिक प्रथम’ के सिद्धांत द्वारा निर्देशित राष्ट्र सेवा है।

प्रधानमंत्री ने भारत की जनसांख्यिकीय और लोकतांत्रिक नींव की बेजोड़ ताकत पर ज़ोर दिया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ, भारत में घरेलू और वैश्विक स्तर पर भविष्य को आकार देने की अद्वितीय क्षमता है। यह विशाल युवा शक्ति भारत की सबसे बड़ी पूंजी है और सरकार इस पूंजी को दीर्घकालिक समृद्धि के उत्प्रेरक में बदलने के अपने प्रयासों में दृढ़ है। 21वीं सदी में रोज़गार की प्रकृति में तेज़ी से बदलाव आ रहा है। ’नवाचार’, ’स्टार्टअप’ और अनुसंधान के महत्व पर ज़ोर देते हुए, उन्होंने भारत में युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए सशक्त बनाने वाले विकासशील पारिस्थितिकी तंत्र की चर्चा की। उन्होंने नई पीढ़ी पर अपने व्यक्तिगत गर्व और विश्वास को साझा किया और युवाओं को महत्वाकांक्षा, दूरदर्शिता और कुछ नया रचने की प्रबल इच्छा के साथ आगे बढ़ते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार निजी क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर पैदा करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। हाल ही में, सरकार ने रोज़गार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना नामक एक नई योजना को मंज़ूरी दी है। इस योजना के तहत, सरकार निजी क्षेत्र में अपनी पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को रूपये 15,000 प्रदान करेगी। इसके लिए सरकार ने लगभग रूपये एक लाख करोड़ का बजट आवंटित किया है। इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ नए रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में मेक इन इंडिया पहल को उल्लेखनीय मजबूती मिली है।(Production Linked Incentive) पी.एल.आई. (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) योजना के माध्यम से ही देश भर में 11 लाख से ज्यादा रोज़गार सृजित हुए हैं। मोबाइल फ़ोन और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा, ’आज, भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का आकार लगभग रूपया 11 लाख करोड़ है, जो पिछले 11 वर्षों की तुलना में पाँच गुना से भी ज्यादा है।

इस रोजगार मेला कार्यक्रम में आये हुये रेलवे में 178, सीआरपीएफ में 02, पोस्टल में 16, बैकिंग सेवाओं में 15, उच्च शिक्षा में 01, गृह मंत्रालय में 12, संस्कृति मंत्रालय में 41, एनटीपीसी में 02 एवं खान मंत्रालय में 04 सहित कुल 271 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article